BJP ने 5 बड़े नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक, अमित शाह को मिली यूपी की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में के विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2022 ) में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी ने इन राज्यों में नई सरकार के गठन के लिए चार बड़े नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. जबकि चार अन्य नेताओं को सहायक पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इन नेताओं के नेतृत्व में ही चारों राज्यों में विधायक दल के नेताओं का चुनाव किया जाएगा. बीजेपी ने 5 बड़े नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया, अमित शाह को मिली यूपी की जिम्मेदारी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है.

बीजेपी ने की पर्यवेक्षकों की घोषणा-

  • यूपी के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह
    रघुवर दास को बनाया
  • उत्तराखंड के लिए राजनाथ सिंह,
    मीनाक्षी लेखी
  • मणिपुर – निर्मला सीतारमन,
    किरण रिजीजू
  • गोवा- नरेन्द्र सिंह तोमर,
    एल मुरुगन को बनाया