सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट आज नहीं होगा जारी, फेक न्यूज पर न करें भरोसा, CBSE ने दी चेतावनी

CBSE Term 1 Result 2022: सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा के नतीजों के स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोजाना मीडिया में खबरें सामने आ रही है कि इस सप्ताह नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल घोषणा रिजल्ट को लेकर नहीं की गई है. वहीं सीबीएसई ने फेक न्यूज (CBSE warns Fake News) से भी सावाधान रहने की चेतावनी दी है. हाल ही में सीबीएसई का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सीबीएसई टर्म 1, 12वीं की परीक्षा की तारीख और 2 बजे का समय दिया है. हालांकि इस खबर को सीबीएसई ने पूरी तरह फेक बताया है.

सीबीएसई ने ट्वीट कर बताया कि ऐसी कोई भी जानकारी सीबीएसई की तरफ से नहीं दी गई है. सााथ ही फेक न्यूज से सावधान रहने की भी चेतावनी दी गई है. सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर लें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द टर्म 1 परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा.