कोरबा मे कलेक्टर रानू साहू ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

कोरबा,27 फरवरी (वेदांत समाचार)। प्रदेश भर में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत आज कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा से इसकी शुरुआत की. उन्होंने खुद नन्हें बच्चों को गोद में लेकर पोलियो खुराक दी.


जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 1लाख72 हज़ार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1500 के करीब बूथ भी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया इन कोशिशों के बाद भी अगर कोई बच्चा इसे पीने से चूक जाता है तो उसके घर तक टीम पहुंचेगी इस मौके पर महापौर राज किशोर प्रसाद, सीएमएचओ डॉक्टर बी बी बोर्डे, बीएमओ डॉक्टर दीपक राज सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]