दो बूंद जिंदगी की : पल्स पोलियो अभियान का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा अभियान

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से पल्स पोलियो अभियान (pulse polio campaign) शुरू हो गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे .  इस अभियान के तहत 0 से  5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाई जाएगी. अभियान तीन दिन तक चलेगा.  पहले दिन पोलियो बूथ पर, दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर पिलाई पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

अभियान के तहत प्रदेश भर के  0 से 5 वर्ष आयु के लाखों बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी  के साथ पल्स पोलियो अभियान में कार्य कर इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं. विभाग ने एक सप्ताह पहले से ही तैयारी शुरु कर दी थी. ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जा रही है. अभियान शुरु करने के पहले कई जगहों पर जागरुकता रैली भी निकाली गई.

बता दें कि यह अभियान तीन दिन यानि एक मार्च तक चलेगा. पहले दिन पोलियो बूथ पर, दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से पांच वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को कवर करने के लिए विभिन्न स्थानों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बूथ बनाए गए हैं. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलवाएं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]