IND vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 टी20 की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासील कर ली है। लेकिन इसी बीच एक परेशान करने वाली खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भारत के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज इशान किशन को अस्पताल में भार्ती कराया गया है। फ़िलहाल मिली जानकारी के अनुसार इशान का CT स्कैन किया गया है।
दरअसल, पिछले मैच के दौरान एक खतरनाक बाउंसर (Bouncer) इशान किशन (Ishan Kishan) के हेलमेट पर जा लगी थी। गेंद ने उनके कनपट्टी के पास हेलमेट को हिट किया था, जिसके बाद कुछ वक्त के लिए मैच रूक भी गया था, हालांकि तेज बाउंसर लगने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी की, मगर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया।
इशान किशन को हेलमेट पर गेंद लगने की घटना भारतीय पारी के चौथे ओवर की है। उस दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा डाल रहे थे। इस गेंद की रफ्तार 146 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जब गेंद इशान को लगी तब उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था और वह मैदान पर ही बैठ गए थे। श्रीलंकाई खिलाड़ी भी इस दौरान उनका हाल पूछने उनके पास पहुंचे थे। हालांकि, तुरंत मैदान पर फीजियो आए और इशान की जांच की, बाद में इशान फिर से बल्लेबाजी के लिए खड़े हुए।
[metaslider id="347522"]