UP में हो रहा है मतदान, लेकिन बंगाल निकाय चुनाव में हिंसा है हावी’ बोले BJP नेता अमित मालवीय, सुबह 11 बजे तक 34 % वोटिंग

पश्चिम बंगाल के 108 नगरपालिकाओं West Bengal Civic Polls में मतदान के दौरान लगागात हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस बीच, बीजेपी (BJP)  ने चुनाव में हिंसा (Election Violence) के लिए टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. बंगाल बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर बंगाल निकाय चुनाव की तुलना यूपी में हो रहे मतदान से करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदान हो रहा है. बंगाल में भी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, लेकिन अभूतपूर्व राजनीतिक हिंसा ने बंगाल को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने निकाय में हिंसा का आरोप लगाते हुए कोन्नगर का उदाहरण दिया. कोन्नगर के वार्ड 10 के बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा भट्टाचार्य पर हमला किया गया. बीजेपी का आरोप है कि उम्मीदवारों को सड़कों पर पीटा गया. उनके पैर में चोट लगे हैं. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कृष्णा भट्टाचार्य बीजेपी की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. इस बार वे वार्ड नंबर 10 में चुनाव लड़ रही हैं. तृणमूल पर उन्हें बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी ओर, सुबह 11 बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ है.

बता दें कि बंगाल के निकाय चुनाव में लगातार हिंसा के आरोप लग रहे हैं. विभिन्न इलाकों से बीजेपी उम्मीदवारों को पीटने और धमकाने का आरोप लग रहे हैं. बीजेपी सहित विरोधी पार्टियों ने मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. इस बीच उत्तर 24 परगना जिले के उत्तर दमदम में मीडियाकर्मियों पर भी हमले किये गये हैं. इसमें टीवी 9 के कैमरामैन पर हमला किया गया और कैमरा तोड़ दिया गया है.

बीजेपी नेता ने वीडियो ट्वीट कर लगाया हिंसा का आरोप

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने हमलावर उम्मीदवार का एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल में भी पार्षद चुनाव हो रहे हैं, लेकिन बंगाल में लोकतंत्र को लूटा जा रहा है. चुनाव में खून-खराबा हो रहा है. तृणमूल के गुंडों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पर किया हमला उसे अमानवीय प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है. कृष्णा भट्टाचार्य इस बार तृणमूल के बाहरी तृणमूल अध्यक्ष के खिलाफ लड़ रही हैं.” एएनआई के अनुसार बीजेपी ने टीएमसी पर कल रात मिदनापुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के बूथ नंबर 163 के पास अपना टेंट जलाने का आरोप लगाया है.  एक कार्यकर्ता का कहना है, “टीएमसी ने कल रात हमारे बूथ को जला दिया. कार्रवाई की जानी चाहिए. हमने पुलिस को सूचित किया, लेकिन वे अभी तक नहीं आए हैं.”

बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने घटना का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा, “हमारे राज्य की पूर्व उपाध्यक्ष, साठ के दशक में एक महिला की तस्वीर है, जिसे इस तरह के अमानवीय तरीके से पीटा जा सकता है. एक मां की उम्र की महिला को अगर कोई उसे ऐसे पीटता है! हमें कोई उम्मीद नहीं है. उनका मतलब किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था से नहीं है. हम जानते हैं कि हमें लड़ना है, और यह दमनकारी सरकार बदलेगी.” बीजेपी ने चुनाव में कई जगहों पर सत्ताधारी पार्टी पर हिंसा का आरोप लगाया है. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा, ”इस बारे में चुनाव आयोग को जानकारी देने का कोई मतलब नहीं है. लेकिन हम इसके बारे में बाद में सोचेंगे. हमारा लड़ाई टीएमसी सरकार के खिलाफ है. फिर हम निरंतर लड़ाई जारी रखेंगे.”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]