UP Assembly Election: बाराबंकी में पीएम मोदी बोले, यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है

पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार को बाराबंकी (Barabanki) में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये ऊर्जा, ये उत्साह सिर्फ बाराबंकी और अयोध्या (Ayodhya) तक ही सीमित नहीं है. बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान (Voting) हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है. उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है. यूपी (Uttar Pradesh) के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है. यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है. यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है. जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं.

आएगी तो भाजपा ही

प्रधानमंत्री ने कहा कि यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं. व्यापार-कारोबार चल पड़ा है. इसलिए यूपी कह रहा है… आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही. पीएम मोदी ने कहा कि घर और स्कूल में शौचालय हों, गैस कनेक्शन हो, बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो. यूपी में हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं. ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से, पूरी लगन से किया.

यूपी में विकास की गति तेज

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं. सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है. यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है. अगर हमारी बहनें, बेटियां जकड़कर रहेंगी, बंधन में रहेगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी. अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे.

मुस्लिम बेटियों के जीवन की परेशानियां को नजरअंदाज किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया. ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है. इसलिए जब 2014 में आपने हमें अवसर दिया, तो हमनें इसके लिए ईमानदारी से काम किया.

हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं. आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 6-7 साल पहले हमारे देश में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या सिर्फ 1.10 लाख थी. अब महिला पुलिस कर्मियों की संख्या सवा 2 लाख से भी ऊपर पहुंच चुकी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि इन लोगों ने बारी-बारी से सत्ताभोग किया, लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरों में समेट दिया. हर सुविधा में ये लोग भेदभाव करते थे, पक्षपात करते थे.

सपने पूरा करने का दिया प्रोत्साहन

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार आपको बड़े सपने देखने का और उन्हें पूरा करने का प्रोत्साहन दे रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस ऐसा ही एक प्रयास है. ये एक्सप्रेस-वे पूरे क्षेत्र में रोजगार, व्यापार, कारोबार को गति देने वाला है. पहले बसपा और फिर सपा ने तो विकास की आकांक्षा को ही सीमित कर दिया था. इन्होंने ने तो आपको छोटी छोटी जरूरतों के लिए तरसा दिया था.

छोटे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार, छोटे किसानों की जरूरतों, उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है. हमारे ये किसान साथी, फल-सब्ज़ी उगाते हैं, पशुपालन का काम करते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि से ऐसे करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है. बाराबंकी के ऐसे ही 5 लाख से अधिक छोटे किसानों को हमने जो योजनाएं दी हैं, उनका लाभ मिल रहा है. सिर्फ बाराबंकी में ही बिना किसी बिचौलिए और कटमनी के, सीधे किसानों के खातों में 800 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

गन्ना किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है. हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया. यानि जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो, उससे इथेनॉल बनाया जाए. डबल इंजन का काम तेजी से जारी रहे, ये यूपी के विकास के लिए आवश्यक है. इसलिए आपसे मैं आग्रह करने आया हूं- भारी बहुमत से योगी जी को फिर से लाना है. इसलिए आपको कमल के निशान पर बटन दबाना है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]