अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra pornography case) में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने मंगलवार को बड़ी छापेमारी की है. पुलिस ने मुंबई के वर्सोवा और बोरीवली इलाके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें राज की कंपनी से जुड़ा एक कास्टिंग डायरेक्टर भी बताया जा रहा है. राज कुंद्रा को इस केस में बीती 20 सितंबर को जमानत मिली थी. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अदालत के सामने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी और आरोप लगाया है कि वे दोनों इस पोर्नोग्राफी रैकेट के मुख्य सरगना हैं.
इन चारों पर मॉडल्स से जबरदस्ती पोर्न फिल्म शूट कराने का आरोप है. गिरफ्तार चारों आरोपियों के नाम:
1) नरेश कुमार रामअवतार पाल 2)सलीम गुलाब सैयद 3) अब्दुल गुलाब सैयद 4) अमन सुभाष बरनवार
बीते साल 19 जुलाई को हुए थे गिरफ्तार
राज कुंद्रा को 19 जुलाई की देर रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफिक फिल्म रैकेट केस में गिरफ्तार किया था. इससे पहले उनके घंटों तक पूछताछ की गई थी. अगले दिन यानी 20 जुलाई को राज के आईटी सहयोगी रायन थोर्प को भी गिरफ्तार किया था. राज की गिरफ्तारी के बाद कुछ वॉट्सएप चैट सामने आई थी जिनसे ये खुलासा हुआ कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से अच्छी कमाई की है. पुलिस के मुताबिक राज इन फिल्मों से हर दिन तकरीबन 8 लाख तक कमाई करते थे.
शिल्पा के नाम प्रॉपर्टी ट्रांसफर कर रहे हैं कुंद्रा
बीते दिनों खबर आई थी कि राज कुंद्रा ने पानी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम 5 फ्लैट ट्रांसफर किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा ने मुंबई में अपने बंगले ‘किनारा’ के पूरे फर्स्ट फ्लोर को पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के नाम कर ट्रांसफर कर दिया है, जिसमें 5 फ्लैट हैं. इस प्रॉपर्टी की कीमत 38.5 करोड़ बताई जा रही है. उनका यह बंगला समुद्र तट से लगभग 300 मीटर की दूर पर बना हुआ है. आपको बता दें कि राज कुंद्रा का असली नाम रिपु सूदन कुंद्रा है. इस समय शिल्पा और राज कुंद्रा इसी बंगले में रहते हैं.
पोर्नोग्राफी केस पर शिल्पा ने क्या कहा?
राज से जुड़े मामले में शिल्पा ने अपने बयान में कहा था कि “उमेश कामत वियान इंडस्ट्री में काम करता था. उसे फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया. इस बारे में जब मैंने राज से पूछा तो उन्होंने बताया कि उमेश कामत और गहना वशिष्ट ने स्वतंत्र रूप से अश्लील वीडियो बनवाकर बेचा था. शिल्पा ने कहा कि उन्हें बोलिफेम ओटीटी के बारे में कुछ नहीं पता. इसके अलावा उन्हें आज पता चला कि वियान कंपनी से हॉटशॉट के लिए बनाए गए अश्लील वीडियो प्रदीप बक्शी के केनरीन कम्पनी को भेजे जाते हैं.’
इसके साथ ही शिल्पा ने इस दौरान ये भी कहा कि, “मैं अपने काम में व्यस्त रहने की वजह से राज से कभी नहीं पूछती थी कि वह क्या काम कर रहे हैं. इसके अलावा राज भी मुझे अपने काम से जुड़ी बात कभी नहीं बताते थे. इस वजह से मुझे इस मामले में कुछ नहीं पता.” शिल्पा शेट्टी इस केस को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि लोग उनके परिवार को लेकर कई सारी बातें बना रहे हैं जो बिल्कुल गलत है. मामला अभी कोर्ट में है ऐसे में किसी को भी अपने निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए.
[metaslider id="347522"]