धांसू डिजाइन के साथ आएगी डुकाटी की XDiavel Nera एडिशन, केवल 500 यूनिट्स का होगा प्रोडक्शन

डुकाटी ने लिमिटेड एडिशन डेविल, डुकाटी XDiavel Nera एडिशन का खुलासा कर दिया है. यह एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल होगी जिसकी दुनिया भर में केवल 500 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन होगा. नई मोटरसाइकिल नई XDiavel रेंज के साथ आएगी, जिसमें पहले से ही XDiavel Dark और XDiavel S हैं. इसे सियाम रेड, स्टील ब्लू, सीमेंटो, इंडिया और सेल्वा नाम के कुल पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. कलर के सेलेक्शन के आधार पर, बाइक मैचिंग कीरिंग के साथ-साथ मैचिंग लेदर में एक डॉक्यूमेंट होल्डर के साथ आती है.

इसे सियाम रेड, स्टील ब्लू, सीमेंटो, इंडिया और सेल्वा नाम के कुल पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. कलर के सेलेक्शन के आधार पर, बाइक मैचिंग कीरिंग के साथ-साथ मैचिंग लेदर में एक डॉक्यूमेंट होल्डर के साथ आती है. नई लिमिटेड-एडिशन मोटरसाइकिल को डुकाटी और प्लट्रोनाफ्रू की साझेदारी के साथ डिजाइन किया गया है. सीट की बात करें तो डेविल को सही फील देने के लिए लाल कलर की स्पोर्टी सीट से सजाया गया है. इसे 'X' लोगो के साथ भी डिजाइन गया है.

नई लिमिटेड-एडिशन मोटरसाइकिल को डुकाटी और प्लट्रोनाफ्रू की साझेदारी के साथ डिजाइन किया गया है. सीट की बात करें तो डेविल को सही फील देने के लिए लाल कलर की स्पोर्टी सीट से सजाया गया है. इसे ‘X’ लोगो के साथ भी डिजाइन गया है. लिमिटेड एडिशन XDiavel की फीचर लिस्ट वही है जो स्टैंडर्ड XDiavel पर पाई जाती है. जिसमें DRL डे-टाइम रनिंग लाइट सिस्टम, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च (DPL) के साथ फुल-एलईडी शामिल है.

लिमिटेड एडिशन XDiavel की फीचर लिस्ट वही है जो स्टैंडर्ड XDiavel पर पाई जाती है. जिसमें DRL डे-टाइम रनिंग लाइट सिस्टम, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च (DPL) के साथ फुल-एलईडी शामिल है. 

डेविल, डुकाटी XDiavel Nera एडिशन की बुकिंग ओपन है और आने वाले महीनों में डिलीवरी शुरू होने वाली है. इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि इस स्पेशल वर्जन XDiavel की कुछ यूनिट्स भी भारतीय ग्राहकों के लिए अलॉट की जाएगी या नहीं.

डेविल, डुकाटी XDiavel Nera एडिशन की बुकिंग ओपन है और आने वाले महीनों में डिलीवरी शुरू होने वाली है. इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि इस स्पेशल वर्जन XDiavel की कुछ यूनिट्स भी भारतीय ग्राहकों के लिए अलॉट की जाएगी या नहीं.