बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर महिला आयोग ने लिया एक्शन! पुलिस से 48 घंटे में मांगा जवाब

महाराष्ट्र (Maharashtra) की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Commission for Women) ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की कथित आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सोमवार को नोटिस जारी कर अगले दो दिनों में जवाब देने को कहा है.वहीं, जून 2020 में हुई सालियान की मौत की परिस्थितियों पर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता नारायण राणे द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है.

दरअसल, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर के मुताबिक‘‘केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा प्रेस कांफ्रेस में दिशा सालियान के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाए जाने के बाद. इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध करते हुए हमें मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का एक पत्र मिला है. वहीं, चाकणकर ने कहा कि पेडनेकर ने सोमवार को शिकायत दर्ज करायी जिसे मालवानी थाने भेजा गया है, क्योंकि सालियान के मौत की घटना इसी थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई थी.

राज्य महिला आयोग का नहीं मिला नोटिस- पुलिस अधिकारी

वहीं, इस मामले में राज्य महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने बताया कि  हमने मुंबई पुलिस से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, FIR की कॉपी और मामले से संबंधित अन्य दस्तावेजों सहित दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इस दौरान मालवाणी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक राज्य महिला आयोग का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.

BJP नेता नारायण राणे ने प्रेस कांफ्रेस कर सालियान की मौत पर उठाए थे सवाल

बता दें कि हाल ही में नारायण राणे ने दिशा की मौत को लेकर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई थी और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर को उनका परिचित बताया गया था. उन्होंने यह भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के घर सावन नाम का शख्स रहता था, जो अचानक गायब हो गया और दिशा सलियन की बिल्डिंग का चौकीदार भी गायब है और इसके साथ ही सोसायटी के रजिस्टर के पन्ने भी गायब हैं. आरोप है कि दिशा सालियान के साथ रेप किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. यह मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है, इसलिए मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा सलियन की मौत के बाद भी उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानिए क्या हैं मामला?

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. उसका शव उस इमारत के नीचे मिला, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने मलाड में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, सुशांत की मौत के बाद लोगों ने दिशा के साथ उसके मौत के संबंध के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया. हालांकि दिशा की मां ने खुद इस खबर का खंडन किया था कि उनकी बेटी की मौत का सुशांत की मौत से कोई लेना-देना नहीं है.