कलेक्टर-एसपी ने लिया नक्सली प्रभावित क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण का जायजा

बीजापुर 21 फरवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप एवं डीएफओ अशोक पटेल ने भोपालपटनम ईलाके के धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र के कोंगूपल्ली से तारलागुड़ा सड़क निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को तेजी के संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं उक्त सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश निर्माणकर्ता ठेकेदार को दिए।कलेक्टर कटारा और एसपी कश्यप ने अपने भ्रमण के दौरान अंदरूनी ग्राम मरीमल्ला में ईमली पेड़ की छांव में चौपाल लगायी और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी तथा निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर मरीमल्ला में तालाब गहरीकरण सहित स्कूूल एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति दी। वहीं स्कूल में स्थानीय 12वीं उत्तीर्ण युवक जगदीश यालम को शिक्षादूत के रूप में नियुक्ति देने आश्वस्त किया। कलेक्टर कटारा एवं एसपी कश्यप ने गांव में पेयजल हेतु स्थापित सोलर डयूल पंप के बारे में पूछा और स्वीकृत नल-जल योजना के कार्य को शीघ्र प्रारंभ किये जाने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर कटारा और एसपी कश्यप ने भोपालपटनम से तारलागुड़ा सड़क निर्माण का भी जायजा लिया तथा उक्त कार्य को द्रुत गति से संचालित करने के निर्देश ठेकेदार को दिए।