वोटर आइडी प्रुफ के साथ डिजिटल सदस्यता के कई फायदे

कोरबा । कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान अंतर्गत जिला कांग्रेस कार्यालय कोरबा में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि डिजिटल सदस्य बनाना बेहद आसान है, इसके कई फायदे हैं। जैसे पेपर का उपयोग नही होता। डिजिटल सदस्यता में वोटर आइडी प्रुफ हो जाता है। साथ की सीधे नई दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संदेश प्राप्त होता है। इसके अलावा कोविड नियमों का भी पालन होते रहता है।

जिला कांग्रेस (ग्रामीण) की बैठक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नवीन सिंह, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी हरीश परसाई, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश देवांगन ने बैठक में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को डिजिटल सदस्य बनाने के नियम तथा ऐप का उपयोग करने के तरीके बताए। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा, पाली तानाखार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में बैठक लेंगे और विधानसभावार कांग्रेस पदाधिकारियों को कांग्रेस डिजिटल सदस्य बनाने तथा ऐप का उपयोग करने के तरीके बताएंगे।

जिससे अधिक लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाया जा सकेगा। बैठक में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर व नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को मदन राठौर, धनेश्वरी कंवर, हरीश परसाई, गोपाल यादव, नवीन सिंह, एवं नरेश देवांगन ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जोन, सेक्टर, बुथ कमेटी के गठन तथा डिजिटल सदस्यता अभियान पर प्रकाश डाला। बैठक में हीरा लाल यादव, अशोक मिश्रा, लक्ष्‌मी अग्रवाल, धरम लाल अग्रवाल, मनोरा लकड़ा, धनेश्वरी कंवर, हरकुमारी बिंझवार, गोरेलाल यादव, शैलेंद्र राय, प्रवीण ओगरे, मीरा राम शरण कंवर, दिलेश्वर राठिया, प्रशांती सिंह, मनोज दुबे, कन्हैया चौहान, राजू खत्री, लखन कपुर, सुनील पांडेय, अरविंद गुप्ता, आनंद कुमार, रामगोपाल कंवर, अमरनाथ कैवर्त, गोपी सारथी, विश्वनाथ घोष, बुधवार कंवर, निजाम साय मंझवार, ठंडाराम, जगलाल, अमित कुमार, भुनेश्वर सिंह, तिलोचन, दिलेश्वर राठिया, नर्मदा शंकर, संतोषी सोनी, भारत सिंह, डोरे लाल सोनी, प्रकाश दास, घनश्याम अलवानी, सजन कंवर, दिनदयाल, जीवन यादव, गोविंद नारायण पैकरा, परदेशी दास, नरेश यादव, सुनील गुप्ता, लक्ष्‌मी विश्वकर्मा, पुरूषोत्तम लाल साहू, विरेंद्र पाल, नारायण बघेल, रामजनम प्रसाद, मनोज दुबे, प्रशांत सिह, संतोष देवांगन, मो. खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]