OPPO अपनी लेटेस्ट सीरीज में लाएगा एक सस्ता फोन, किफायती प्राइस में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

ओप्पो (OPPO) अपनी लेटेस्ट सीरीज ओप्पो रेनो फाइंड एक्स 5 (OPPO Find X 5) से पर्दा उठाने जा रही है. इस सीरीज के तहत कंपनी ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट (OPPO Find X 5 Lite) को पेश करेगी. यह लॉन्चिंग 24 फरवरी को दस्तक देगा. लॉन्चिंग से पहले ही इन स्मार्टफोन के अब तक कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं. अब जाने-माने टिप्स्टर ईवी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है और उस फोटो को ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट बताया है. इस फोटो में दो स्मार्टफोन कलर के स्मार्टफोन को दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि यह मोबाइल दो कलर वेरियंट में दस्तक दे सकता है.

ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट स्मार्टफोन के डिजाइन से पता चलता है कि यह ओप्पो रेनो 7 का इंडियन मॉडल है, जो भारत में बीते कुछ सप्ताह पहले ही दस्तक दे चुका है. ऐसे में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी लगभग ओप्पो रेनो 7 जैसी ही हो सकते हैं. एक अन्य लीक्स में हाल ही में इस अपकमिंग मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन शीट्स का खुलासा हुआ था.

ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट की खूबियां

ओप्पो के इस लाइट वेरियंट में 90Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलेगी. साथ ही इस डिस्प्ले में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जो बायोमैट्रिक तरीके से लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने का काम करेगा.

ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट का कैमरा सेटअप

सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो सोनी आईएमएक्स 615 सेंसर भी होगा. साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. बताते चलें कि सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 118.9 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को कैप्चर कर सकता है.

ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट की खूबियां

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही इसमें 4500एमएएच की बैटरी मिलती है. इसमें 65वाट का फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है. यह फोन कलरओएस 12 पर आधारित एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा.