क्या नीरस हो गया है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? दिलीप जोशी ने कहा- हां ये सच है कुछ एपिसोड…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी पिछले 13 सालों से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। बीते कुछ सालों में दर्शकों को लगने लगा है कि शो अपनी यूएसपी खो रहा है, और काफी नीरस भी हो गया है। कुछ कलाकारों को बदल दिया गया है और कुछ दयाबेन जैसे किरदार ऐसे गए कि अब तक वापस ही नहीं लौटे। दिलीप जोशी ने भी इसपर रिएक्ट किया और बताया कि शो के लिए नए प्लॉट खोजने की काफी जरूरत है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ एक पॉडकास्ट में, दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नीरस होने पर रिएक्शन दिया और प्रशंसकों ने शिकायत की कि एपिसोड पहले जैसा अच्छा नहीं है, उन्होंने कहा, ‘हर दिन लेखकों को नए विषयों को खोजना पड़ता है। आखिर वो भी तो इंसान हैं। मैं मानता हूं कि सभी एपिसोड उस स्तर के नहीं हो सकते, जब आप इतने लंबे समय तक डेलीसोप कर रहे हों। जहां तक ​​कॉमेडी का सवाल है, मुझे लगता है कि कुछ एपिसोड सच में सही नहीं हैं।

अभिनेता ने अपनी मीम लाइन को भी सुधारते हुए कहा, “ये जो ‘पागल औरत’ वाला था, वो मैंने इंप्रूव किया किया। सेट पर एक बार ऐसी स्थिति आई थी पर, जिस तरह से दया ने प्रतिक्रिया दी, तो सीन करते करते मेरे मुंह से निकल गया, ‘ऐ पागल औरत!’ मतलाब, ‘क्या, कुछ भी बोल रही है!’ लेकिन बाद में, इस लाइन पर कुछ महिला संगठनों को आपत्ति हो गई थी, जिसके बाद मुझे कहा गया कि आगे से आप ये लाइन नहीं बोलेंगे।

बता दें कि तारक मेहता पिछले काफी समय से टीआरपी में टॉप लिस्ट में है। शो के कलाकार अक्शर ही खबरों में छाए रहते हैं। जैसे मुनमुन दत्ता दलितों के खिलाफ एक आपत्तिजनक मामले को लेकर कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रहीं हैं। वहीं दयाबेन यानि दिशा वकानी के शो में वापसी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]