अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा ली गई समंस वारंट के संबंध में मीटिंग, स्थाई और गिरफ्तारी वारंट के पतासाजी एवं तामिली करने का हर संभव प्रयास का दिए निर्देश

राजनांदगांव, 13 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, प्रशिक्षु आई.पी.एस. मयंक सिंह गुर्जर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में दिनांक 12.02.2021 को जिले के समस्त थाना/चौकी में समंस/वारंट अद्यतन व तामिल करने वाले कर्मचारियों एवं कोर्ट मोहर्रिरों की मीटिंग ली गई। जिसमें समंस/वारंट तथा स्थाई वारंट तामिली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं समंस वारंट की तामिली में आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा कर न्यायालयों के नोटिस को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने हेतु स्पष्ट निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। पुराने केस के अदम तामिल वारंटो के संबंध में समस्त कर्मचारियों को तामिली पर फोकस करने की बात कही। अति आवश्यक केस में जारी किए गए समंस/वारंट को समय पर थाना/चौकी पहुंचने एवं उसकी तामिली पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई साथ ही सभी कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया।