CG Politics: बृजमोहन का कांग्रेस से सवाल: बस्तर को नक्सलवाद की आग में झोंकने वाला कौन? बोले-बैज की यात्रा का कोई औचित्य नहीं

CG Politics: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस की न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए बीजेपी सरकार पर

रायपुर 22 सितंबर (वेदांत समाचार)। CG Politics: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस की न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बैज ने आरोप लगाया  कि साय सरकार सीरियल किलर की तरह काम कर रही है। 

CG Politics: उनके इस बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, 70 सालों में बस्तर को नक्सलवाद के आगोश में डूबोने वाले कौन लोग हैं? सांसद  ने कहा कि, राहुल गांधी ने भी यात्रा निकाली थी और अब बैज यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यात्रा का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, इसलिए काम ढूंढ़ रहे हैं। साय सरकार में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और दोषियों पर तेजी से कार्यवाही हो रही है। 

CG Politics: रायपुर सांसद ने आगे कहा कि, दिल्ली में बस्तर के नक्सल पीड़ित लोग गए हैं। उसमें देखा जा सकता है कि, किसी के हाथ नहीं है और किसी के पैर नहीं है। कांगेस क़ो इसका जवाब देना चाहिए। 70 सालों में बस्तर को नक्सलवाद की आग में झोंकने वाले कौन लोग हैं? पांच हज़ार से ज्यादा वनवासियों की हत्या का दोषी कौन है? आज कांग्रेस क़ो शर्म नहीं आ रही है।