पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर हुई कल शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों के उपर कार्यवाही

0 वाहन दुर्घटना रोकने लिए ब्रीथ एनालाइजर से की गई शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग

धमतरी,11 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी,यातायात एवं थाना/चौकी प्रभारी को यातायात के बढ़ते दबाव के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गो में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईवे पेट्रोलिंग एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी रखने निर्देशित किया गया है।


तीनों हाइवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद कर रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश पर कल शाम को सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों वाहन चालकों की चेकिंग करते हुए 14 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई है। धमतरी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतत प्रयास की जा रही है। साथ ही समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]