लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने RJD एमएलसी पर साधा निशाना, कहा-ऐसे दुराचारियों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं

शोसल मीडिया के जरिए मुखर रहने वाली लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता की पार्टी के एक एमलसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रोहिणी ने अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपों से घिरे आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी को लेकर कहा है कि ऐसे दुराचारियों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा है ये नीतीश कुमार की सरकार नहीं, दूराचारियों का आरजेडी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. रोहिणी ने इस ट्वीट के जरिए गायघाट रिमांड होम मामले में नीतीश कुमार को भी घेरने की कोशिश की है. दरअसल आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी पर एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में युवक के आरोपों पर सचिवालय थाना में आईपीसी की धारा 377, 511 के तहत एफ आई आर दर्ज कराया है.

एमएलसी ने आरोपो को निराधार बताया है

थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक घटना की शाम 4 फरवरी को युवक अपने 2 साथियों के साथ एमएलसी के फ्लैट पर गया था. रात में एमएलसी ने उसके साथ अश्लील हरकत की अप्राकृतिक यौनाचार करने की कोशिश की विरोध करने पर एमएलसी ने मारपीट भी की, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ किसी तरह वहां से भागा. मामले में आरजेडी एमएलसी ने आरोपों को निराधार बताया था और कहा था पुलिस मामले की जांच कर रही है. वो इसपर और ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे.

रोहिणी ने रिमांड होम मामले में साधा निशाना

इस मामले में अब रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर एमएलसी को पार्टी से निकालने की मांग की है. इधर जिस तरह पटना के गायघाट के रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर दो पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. रोहिणी ने भी इस मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की है. पटना रिमांड होम से बाहर आई एक पीड़िता ने अधीक्षक वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने कहा है कि वह यहां लड़कियों से अनैतिक काम करवाती है. यहां रहने वाली पीड़िताओं को भोजन और बिस्तर की भी सुविधा नहीं दी जाती है. यहां लड़कियों को जबरन नशे का इंजेक्शन दिया जाता है और रिश्तेदार के नाम पर बाहर के लड़कों को अंदर बुलाया जाता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]