महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) व्यक्ति को नाबालिक लड़की (Minor) के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पिता ने सौतेली बेटी के सात उस वक्त दुष्कर्म किया जब मां घर पर मौजूद नहीं थी. घटना मुंबई की है. पुलिस (Mumbai Police) ने गुरुवार को बताया कि उसने 45 साल के आरोपी को अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों एचआईवी पॉजिटिव हैं. पुलिस के अनुसार लड़की मां पिछले हफ्ते घर से बाहर गई थीं. तब उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को मुंह नहीं खोलने की धमकी भी दी थी.
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपनी एक पड़ोसी महिला को दी. पड़ोसी महिला नाबालिग को लेकर थाने पहुंची. इसके बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया. पीड़िता के आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब लड़की के मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर रही है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या वो भी अब एचआईवी पॉजिटिव है.
कोरोना के 6248 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6248 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले की अपेक्षा 894 कम है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 78,29,633 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वायरस के कारण 45 और लोगों की प्रदेश में मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,43,292 हो गई है. राज्य में बुधवार को 92 लोगों की मौत हो गई थी. विभाग ने बताया कि राज्य में 18,492 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 76,12,233 हो गई है. इसके अनुसार प्रदेश में उपचराधीन मामलों की संख्या 70,150 है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 121 मामले सामने आए हैं.
[metaslider id="347522"]