कोरबा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के खाते में जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, अयोध्यापुरी स्कूल की गाइड यूनिट ने जीती प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता

कोरबा, 8 फरवरी (वेदांत समाचार)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। जिले की एक गाइड यूनिट तथा यूनिट लीडर पुष्पा शांडिल्य ने प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में सफल होकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।


प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा कराया जाता है। प्रतियोगिता के अंतर्गत सामुदायिक विकास कार्यक्रम की गतिविधियों का क्रियान्वयन करना होता है। शासकीय हाईस्कूल, अध्योध्यापुरी की रानी दुर्गावती गाइड कंपनी ने प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता पूरी कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। इस यूनिट में सम्मिलित 32 गाइड्स ने गाइड केप्टिन रीता राय के नेतृत्व में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा अभियान विषय पर कार्य करते हुए अभिलेख तैयार किया था। गाइड केप्टिन रीता राय सहित गाइड्स ज्योति कहर, कात्यायानी जायसवाल, पूजा ठाकुर, जुली तांती, किरण खांटे, सिया निर्मलकर, रश्मि मरकाम, दीपिका यादव, रोशनी रात्रे, दीपिका डहरिया, खुशी शाह, मंजू यादव, नेहा निर्मलकर, सावित्री कुर्रे, निशा गौड़, शैली यादव, निमकी कुर्रे, दिव्या, पूजा माथूर, इशा सारथी, मधु मधुकर, पूजा केवट, मिथिला, ज्योति पात्रे, निधि साहू, सलमी आयडू, पूजा वाल्मिकी, गायत्री डहरिया, नीलू यादव, रीनू यादव, सविता जोशी, लक्ष्मी को प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के प्रमाण पत्रों का वितरण नई दिल्ली में आयोजित समारोह में किया जाता है, लेकिन कोविड- 19 के कारण दो वर्षों से समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका है।

फोटो- पुष्पा शांडिल्य



पुष्पा शांडिल्य को मेरिट श्रेणी का मिला प्रमाण पत्र


इसी तरह शासकीय हाईस्कूल, ग्राम बंदेली की एचब्ल्यूबी गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य ने मेरिट श्रेणी में प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। पुष्पा शांडिल्य द्वारा अपने विद्यालय की गाइड्य, रेंजर्स के माध्यम से सामाजिक सरोकार के कई कार्य किए गए। इनमें प्रमुख रूप से सुरक्षित यातायात, स्वच्छता अभियान, श्रमदान, सेवा कार्य, जागरूकता अभियान आदि शामिल हैं।