कोरबा 08 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। शहरी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे शहर में एक के बाद एक आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही हैं. पुलिस भी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही एक और चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरी की नियत घर में घुसे चोर को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर ही पकड़ लिया.
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर दीवान निवास करते हैं. वे बीती रात घरेलू काम से रायपुर गए हुए थे. मकान में ताला लगा देख अनिल दास नामक युवक चोरी करने घुसा. भीतर से आवाज आने के बाद पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर ने इसकी सूचना रामपुर चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डॉक्टर दीवान ने बताया कि चोर बहुत शातिर है. मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया करता था, वो उसकी इलाज भी करता था, लेकिन उसने मकान का सूनेपन का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
डाक्टर दीवान की पत्नी चोरी के डर से उसने सोने के जेवरात और चांदी अपने साथ लेकर गई थी. चोर चोरी करने हथियार लेकर पहुंचा हुआ था, अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद चोर किसी घटना को भी अंजाम दे सकता था.
उसी रात डॉक्टर दीवान के घर के सामने जिला अस्पताल परिसर पर कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा था. जहां उसी रात निमार्णाधीन भवन से लोहे के सामान भी चोरी हो गए हैं. सुपर वाइजर ने बताया कि चोरों से वो परेशान है
[metaslider id="347522"]