बजट के बाद सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा टूटा, डूब गए 6 लाख करोड़ रुपये, ऐसा क्यों हुआ, अब क्या करें निवेशक

घरेलू शेयर बाजार (India Stock Market) में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. 1 फरवरी को पेश हुए आम बजट (Budget 2022) के बाद सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंक टूट चुका है. इस गिरावट में निवेशकों ने 6.23 लाख करोड़ रुपये गवा दिए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने की वजह से विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से पैसे निकाले है. साथ ही, आरबीआई की बैठक शुरू हो गई है. ये साल 2022 की पहली बैठक है, जो कि सोमवार 7 फरवरी को शुरू होने वाली थी, लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बाद इसे 8 फरवरी से शुरू हुई है. इस बैठक में ब्याज दरों पर फैसला होगा. इसीलिए, विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू निवेशक भी बाजार में वेट एंड वॉच की स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे है.

बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट

सेंसेक्सनिफ्टी मिडकैप 150
-3 फीसदी-3 फीसदी-3 फीसदी

सॉर्स BSE-NSE

सेक्टरगिरावट
रियल्टी इंडेक्स-9.5 फीसदी
मीडिया-5 फीसदी
आईटी इंडेक्स-6 फीसदी
ऑटो-3.5 फीसदी
हेल्थ-3.1 फीसदी
एफएमसीजी-.2.8 फीसदी

कौन से शेयरों में आई गिरावट

शेयरगिरावट
HDFC-7.5 फीसदी
SBI लाइफ-6.8 फीसदी
बजाज फिनसर्व-6.20 फीसदी
एलएंडटी-6.20 फीसदी
कोटक बैंक-6.10फीसदी
ब्रैटेनिया-6 फीसदी

अब क्या करें निवेशक

एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने TV9 हिंदी को बताया कि शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह ब्याज दरों को लेकर बढ़ती चिंताएं है. 10 फरवरी को RBI के फैसले के बाद बाजार की दिशा और दशा तय होगी. अगर ब्याज दरें बढ़ती है तो बाजार में तेज गिरावट आने की आशंका है. वहीं, आरबीआई की कॉमेंट्री भी बाजार के लिए बहुत अहम होगी. क्योंकि, ग्रोथ-महंगाई और ब्याज दरों की जानकारी मिलेगी.

आसिफ कहते हैं कि फिलहाल निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. निवेशकों को शेयरों की एसआईपी करनी चाहिए. ताकि, गिरावट का फायदा मिल सके.अगर शेयर चुनना है तो मौजूदा समय में डेट फ्री यानी बिना कर्ज वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना बेहतर रहेगा.

डूब गए 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

1 फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद घरेलू बाजार में तेजी आई थी. लेकिन अगले दिन यानी 2 फरवरी से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है. इस दौरान सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा टूट गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]