हरियाणवी गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिली थी खून से सनी लाश; पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले की रहने वाली मशहूर हरियाणवी लोक गायिका सरिता चौधरी (Haryanvi Singer Sarita Chaudhary) की बीते सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सरिता की लाश सोमवार को सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित घर पर उनके घर के अंदर मिली थी और उनके मुंह से खून आ रहा था. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, सरिता चौधरी राजकीय स्कूल में मुख्याध्यापिका थी. वर्तमान में उनकी ड्यूटी सेक्टर-12 के प्राइमरी स्कूल में थी. इसके अलावा वह हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में से एक थी. हरियाणा रागनी और स्टेज शो में उसका खूब नाम था. वह अभी सोनीपत के सेक्टर-15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रही थी. जहां बीते सोमवार सुबह उसका भाई सन्नी घर पहुंचा तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई.

FSL की टीम गहनता से कर रही जांच-पड़ताल

वहीं, पुलिस के अनुसार, आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. इस दौरान पुलिस भी सूचना के बाद वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो बेड पर सरिता चौधरी का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. हालांकि FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां टीम ने शव का गहनता से मुआयना किया और इस बात का पता लगाने का प्रयास किया कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा खुलासा- पुलिस

बता दें कि सरिता के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा. वहीं, बेटी UPSC की तैयारी कर रही है, जबकि बेटा भी पढ़ाई कर रहा है. इस दौरान सरिता की मौत की खबर से उनके परिजनों और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन हालातों में हुई. वहीं, इस मामले की जांच कर रही पुलिस मृतका के परिजनों और पड़ोसियों के अलावा और परिचितों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर नमूने एकत्र किए हैं. वहीं, हरियाणवी रागनी कलाकार सरिता चौधरी हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में से एक थीं. हरियाणा में रागनी और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था. उनकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही हो सकेगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]