मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) साल 2022 के लिए अपना दूसरा व्हीकल लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने नई जनरेशन की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के लिए 11,000 रुपए के शुरुआती टोकन अमाउंट पर प्री-बुकिंग (Baleno pre-booking) शुरू करने की अनाउंसमेंट की है. हालांकि नई मारुति सुजुकी बलेनो (New Maruti Suzuki Baleno) को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. अब तक, कंपनी की बेस्ट-सेलर बलेनो को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा, जिसमें कई कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ-साथ फीचर्स में बढ़ोतरी होगी, इस अपडेट के साथ कंपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी स्थिति को बेहतर बनाएगी.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “न्यू एज बलेनो ने अल्टीमेट अर्बन क्रूजिंग एक्सपीरियंस देने के लिए बेहतर इन-कार टेक्नोलॉजी, एक्सप्रेसिव डिजाइन और कटेगरी-लीडिंग सेफ्टी के कॉम्बीनेशन को इंस्पायर करके कारों के लिए एक नया बेंचमार्क पेश किया है. हमें भरोसा है कि न्यू एज बलेनो अपनी खास प्रीजेंस, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित करेगी और कस्टमर्स को पसंद आएगी.”
कार में मिलेगी एडवांस टेक्नोलॉजी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने कहा, “नई जनरेशन की बलेनो पर काम करते हुए, हमने एडवांस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर खास तौर से ध्यान दिया है जो कस्टमर्स को सेफ और अधिक बेहतर ड्राइव ऑफर करते हुए उत्साहित करेगी. न्यू एज बलेनो को मारुति सुजुकी के सभी सेगमेंट में नई टेक्नोलॉजी को पेश करने के बड़े मिशन के साथ जोड़ा गया है.
नई मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स
नई मारुति सुजुकी बलेनो को नेक्स्ट-जेन के-सीरीज डुअल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ ऑपरेट किया जाएगा. हालांकि, सबसे बड़ा जोड़ एक नए हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) के रूप में आता है, जो सेगमेंट में पहला है और कार में एक स्पेशल टाच जोड़ता है. बाकी अपडेट अभी भी सामने नहीं आए हैं, हालांकि, हम जानते हैं कि नई मारुति सुजुकी बलेनो में एक रिफाइन ग्रिल, नई हेडलाइट डिजाइन और एक जबरदस्त दिखने वाले बम्पर के साथ एक शार्प दिखने वाला फेशिया होगा. पीछे की ओर, उम्मीद है कि नई बलेनो नई टेललाइट्स और बेहतर रियर बम्पर के साथ शेपर डिजाइन को जारी रखेगी.
इंटीरियर की बात करें तो उम्मीद है कि नई मारुति सुजुकी बलेनो नवीनतम टेक्नोलॉजी और काफी बेहतर केबिन से लैस होगी. नई बलेनो को एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अपमार्केट फिट और फिनिश के साथ पैनल की बेहतर क्वालिटी मिल सकती है. मारुति सुजुकी पैसेंजर कम्फर्ट को भी कंट्रोल में रखेगी और इसलिए कई दूसरे जरूरी चीजों के अलावा ऑटोमैटिक हेडलैंप, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा.
[metaslider id="347522"]