Delhi School Reopening : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे दिल्ली कैंट स्कूल, छात्राओं से की बात

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह-सुबह साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की और उनसे काफी देर तक बातचीत भी की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि काफी बेसब्री से स्कूल खुलने का इंतजार हमें भी था, बच्चों को भी था और टीचर को भी था. क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना बच्चों करना पड़ रहा था. अब ऑफलाइन पढ़ाई की जरूरत थी.

साथ ही उन्होंने यह बात भी कही कि ऐसा कुछ नहीं है कि 50 फ़ीसदी के हिसाब से ही स्कूल में बच्चे आएंगे. पेरेंट्स का कन्सर्न बहुत जरूरी है. जिस स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया है और ज्यादा क्लासेस हैं, वहां 60 से 70 परसेंट बच्चों को भी स्कूल में बुलाकर ऑफलाइन पढ़ाई करवाई जा सकती है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ समय तक के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी. धीरे-धीरे पूरी तरह बच्चों की पढ़ाई ऑफलाइन मोड पर ले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अभी हमने 9वीं से ऊपर क्लास के बच्चों कि ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत की है. जल्दी छोटे क्लास के बच्चों को भी 14 तारीख से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों ने घर से पढ़ाई के दौरान कई तरह की समस्याओं का उन्होंने सामना किया है. किसी के घर में कोविड को लेकर बहुत मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा होगा, लेकिन अब राहत की बात है, बच्चे फिर से स्कूल की तरफ रूख़ कर चुके हैं.

इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चे भी काफी खुश नजर आए. सभी बच्चे मास्क पहने स्कूल के अंदर पहुंचे और पहले उन्हें हाथों को सेनिटाइज करवाया गया. उसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ क्लास के अंदर जाने दिया गया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]