रायपुर में गरजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बोले- BJP ने देश को दो नए राष्टों में बांटा, एक अरबपतियों का और एक गरीबों का

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान राहुल ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किश्त की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने अमर जवान ज्योति और वर्धा की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भी शिलान्यास किया. इस दौरान राहुल ने कहा कि बीजेपी (BJP) हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ.

राहुल गांधी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि मैंने लोकसभा में भाषण दिया और उसमें कहा कि हिंदुस्तान के सामने दो-तीन बहुत बड़ी चुनौतियां हैं. बीजेपी और उनकी विचारधारा हमारे प्यारे देश को खतरे की ओर ले जा रही है. मैंने लोकसभा में यह समझाया. आज भी मैं आपको बताना चाहता हूं कि खतरा किस बात का है. सबसे पहला खतरा बीजेपी आज एक देश को दो देशों में बांट रही है. दो नए देश बनाए जा रहे हैं. एक देश चुने हुए अरबपतियों का है. उस देश में हवाई जहाज, हाई टेक्नोलॉजी, धन, स्टॉक मार्केट का पैसा, जो भी आप चाहते हैं वह आप ले सकते हैं.

‘हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता’: राहुल

राहुल ने आगे कहा कि दूसरा देश हमारे प्यारे देशवासियों का है. एक अमीर देश है 500 लोगों का और दूसरा देश करोड़ों लोगों का है. ये सोचते हैं कि दो देश बनाने से गरीबों का देश शांत बैठा रहेगा. वो सोचते हैं कि गरीबों में शक्ति नहीं है. हिंदुस्तान का गरीब डरता है. लेकिन हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता है. हिंदुस्तान को किसी ने यहां तक पहुंचाया है, अगर इस देश में तरक्की हुई है तो वह पार्टी की देन नहीं है, यह हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूरों की देन है. ये कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते बल्कि गरीब, किसान, मजदूरों का अपमान करते हैं.

बस्तर के कलाकारों ने गौर मुकुट पहनाकर किया स्वागत

रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों की लगी स्टॉल और प्रदर्शनी को देखा. राहुल गांधी का राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत हुआ. बस्तर के कलाकारों ने उनका गौर मुकुट पहनाकर भी स्वागत किया. राहुल गांधी ने बस्तर गैलरी में बने दंतेश्वरी माई मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट भी खरीदी. इसके बाद राहुल गांधी ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किश्त की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने अमर जवान ज्योति और वर्धा की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भी शिलान्यास किया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]