2 भाइयों की मौत बनी रहस्य, एक के दम तोड़ने के 20 मिनट बाद दूसरे भाई की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही जिले (Sirohi) में दो भाइयों की मौत (two brothers death) इन दिनों प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. 20 मिनट के अंतराल में हुई दो भाइयों की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल एक भाई बीमार था लेकिन दूसरा एकदम स्वस्थ था ऐसे में दोनों की एक साथ मौत एक बड़ा रहस्य बनी हुई है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों में अटूट प्रेम (brother love) था इसलिए दोनों एक ही साथ इस दुनिया से विदा हो गए. वहीं गांववालों ने बताया कि दोनों के बीच कभी लड़ाई नहीं हुई और एक भाई की मौत के बाद दूसरे की भी मौत हो गई.

बड़े भाई की मौत देख छोटे भाई की बिगड़ी तबियत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही जिले के रेवदर कस्बे के डांगराली गांव में रावता राम (90) और हीरा राम देवासी (75) रहते थे जिनकी उम्र में 15 साल का अंतर था. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों की शादी भी एक ही दिन हुई थी. रावता राम के बड़े बेटे भीकाराम ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से चाचा बीमार थे लेकिन उसके पिता एकदम ठीक थे. पिताजी की तबीयत एकदम ठीक थी और 29 जनवरी को सुबह पिताजी ने कुछ नहीं खाया था लेकिन मां के कहने पर कुछ खाया था.

भीकाराम ने बताया कि उन्होंने चाचा की तबीयत के बारे में पूछा और सो गए जिसके बाद चाचा नींद से नहीं उठे. वहीं कुछ देर में चाचा हीराराम उनके पास आए और पिताजी की मौत के बारे में पता चलने पर उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई और पसीना आने लगा जिसके 20 मिनट बाद ही उनकी भी मौत हो गई.

गांव में दोनों भाई की इस तरह मौत की खबर सुनकर आसपास का माहौल गमगीन हो गया. दोनों भाइयों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें पूरा गांव शामिल हुआ. बताया जाता है कि दोनों भाई पूरे गांव में आपसी प्रेम के चलते काफी चर्चित थे. भीका ने यह भी बताया कि दोनों के प्रेम की गांव में मिसाल दी जाती थी.

दोनों गांव में एक साथ आना जाना करते और खाना पीना भी एक साथ ही किया करते थे. गौरतलब है कि रावताराम के पांच बेटे और एक बेटी है और हीराराम के दो बेटे और चार बेटियां हैं. दोनों भाइयों का बड़ा परिवार है जिसमें 11 भाई-बहन है