Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी का भाव 500 रुपये से ज्यादा टूटा, चेक करें नए रेट्स

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी कीमत (Gold Silver Price Today) में उतार-चढ़ाव दर्ज की गई. रुपये में गिरावट से दिल्ली सर्राफा में गुरुवार को सोने का भाव (Gold Price Today) 37 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया, जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 536 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 22.55 डालर प्रति औंस रह गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है. वहीं इंडस्ट्रियल मांग में कमी से चांदी की चमक फीकी पड़ी है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम गिरकर 1,803 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी की कीमत सपाट 22.55 डॉलर प्रति औंस रहीं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने ‘स्वर्ण मांग रूझान 2021′ रिपोर्ट में कहा कि 2021 में सोने की मांग 78.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 797.3 टन हो गई जो 2020 में 446.4 टन थी.

सोने और चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Price on 3 February 2022)-

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 37 रुपये बढ़कर 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. रुपये में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है. पिछले सत्र में कीमती धातु का भाव 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं आज चांदी की कीमत 536 रुपये गिरकर 61,102 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,638 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]