कोरोना (Covid-19) को मात देने के लिए देश की पहली निडिल फ्री (Needle-free Covid vaccine) और ट्रिपल डोज वैक्सीन ZyCoV-D की सप्लाई शुरू हो गई है. इसे अहमदाबाद की फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने तैयार किया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए कंपनी को 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. यह वैक्सीन उनको लगाई जाएगी जिन्हें अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है. जिन सात राज्यों को इस वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब और झारखंड शामिल हैं। जल्द ही इन राज्यों में मेडिकल स्टोर्स पर यह वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी.
सुई से दर्द से डरने की कितनी जरूरत है?
ऐसे लोग जिन्हें सुई से डर लगता है और इस डर के कारण अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो ZyCoV-D वैक्सीन को लगवा सकेंगे. खास तरह के एप्लिकेटर से शरीर इस वैक्सीन को पहुंचाया जाता है. जिससे सुई जैसा दर्द नहीं महसूस होता. इसलिए बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है.
दर्द क्यों नहीं महसूस होगा, इसे समझें
अब तक देश में लगाई गईं वैक्सीन्स को सुई की मदद से शरीर में पहुंचाया गया, लेकिन ZyCoV-D को जेट एप्लीकेटर से लगाया जाएगा. यह डिस्पोजेबल है. वैक्सीन को खरीदने पर आपको एक जेट एप्लीकेटर भी खरीदना होगा. यह स्टेप्लर की तरह दिखता है. जेट एप्लीकेटर को स्किन पर लगाया जाता है और इससे बनाए जाने वाले दबाव के जरिए वैक्सीन शरीर में पहुंचती है. इसलिए लगाने के मामले में यह दूसरी वैक्सीन से अलग है.
कौन लगवा सकता है यह वैक्सीन?
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी है. यह देश की पहली ट्रिपल डोज वैक्सीन (Triple Dose Vaccine) भी है. आसान भाषा में समझें तो इसकी 3 डोज लगाई जाएगी. इनमें 28 दिन का अंतर होना जरूरी है. पहली डोज और तीसरी डोज के बीच 56 दिन का अंतर होगा। इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री टेम्परेचर पर स्टोर किया जा सकता है।
कितनी कीमत पर उपलब्ध होगी यह वैक्सीन?
रिपोर्ट के मुताबिक, जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D कीमत 265 रुपए तय की गई है, लेकिन इसे लगाने के लिए 93 रुपए की कीमत वाला जेट एप्लिकेटर खरीदना जरूरी है. इसलिए एक डोज की कुल कीमत 358 रुपए पड़ेगी.
कोरोना से लड़ने में कितनी असरदार रही है?
जायडस कैडिला ने अपनी इस वैक्सीन का ट्रायल 28 हजार वॉलंटियर्स पर किया था. ट्रायल रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना के खिलाफ इस वैक्सीन का असर 66.60% रहा है।
[metaslider id="347522"]