CG CRIME : फ़िल्मी अंदाज में स्ट्राबेरी व्यापारी की किडनैपिंग, मारपीट कर लूटे 30 हज़ार रुपए, 2 सगे भाई गिरफ्तार

रायपुर। प्रदेश में दिनोंदिन अपराध का ग्राफ घटने के जगह बढ़ते जा रहा है। इस बीच एक बार फिर नया मामला सामने आया है। राजधानी के स्ट्राबेरी व्यापारी को बदमाशों ने बंधक बनाकर सूनसान इलाके में ले गया। वहाँ उन्होंने मारपीट कर 30 हज़ार रुपए लूट लिए। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए शंकर नगर के पास छोड़कर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो की तलाश जारी है। मामला शंकर नगर के भारत माता चौक इलाके का है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, नसीम नाम का व्यवसायी स्ट्राबेरी बेचने का काम करता है। कुछ दिन पहले इसे अमजद शेख नाम के युवक ने फोन कर धमकी दी थी। अमजद ने दावा किया था कि उसके पिता भी यही स्ट्राबेरी बेचने का काम करते हैं अगर नसीम स्ट्राबेरी बेचेगा तो उसके पिता का धंधा ठप होगा। अमजद ने नसीम को धमकी भी दी थी और शहर छोड़कर चले जाने को कहा था। नसीम ने इसकी बात नहीं मानी।

सोमवार को भारत माता चौक के पास नसीम स्ट्राबेरी बेच रहा था तभी सफेद रंग की टाटा सफारी कार में चार लोग आए और अपने साथ जबरदस्ती नसीम को उठा ले गए। चारों बदमाश नसीम को नवा रायपुर लेकर गए नसीम के पास रखे 30,000 रुपए आधार कार्ड और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट लूट लिए। आरोपियों ने नसीम को धमकी देते हुए कहा कि अमजद के कहने के बावजूद स्ट्राबेरी यहां बेच रहे हो तुम्हारी हत्या कर देंगे शहर छोड़कर चले जाओ। देर रात उन्होंने नसीम को छोड़ा और भाग गए इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

नसीम ने पुलिस से मदद मांगी इसके बाद फौरन जांच टीम ने नवा रायपुर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। नसीम ने धमकियों के बारे में भी बताया इसके बाद अमजद और उसके भाई अफजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने ही इस अपहरण कांड को अंजाम दिया था । अपहरण में दो और युवक शामिल थे जिनका नाम पंकज सोनी और हिमांशु वासनिक है। अमजद और अफजल को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके दो साथी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस को है आरोपियों ने बताया कि इनकी दुकान के करीब स्ट्राबेरी बेचने की वजह से रास्ते से हटाने के मकसद से नसीम का अपहरण किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]