MP News : शिवराज सरकार के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा हुए कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Omprakash Saklecha Covid Positive: मध्यप्रदेश में कोरोना की लहर में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि अधिकारी और वीआईपी भी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं.

शिवराज सरकार के एक और मंत्री कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है. मध्यप्रदेश के नीमच जिले की जावद विधानसभा से विधायक और शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ट्वीट कर खुद दी जानकारी


सकलेचा ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और खुद को उन्होंने होम आइसोलेशन पर रखा है. इस दौरान उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने आम लोगों से यह भी अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोगों को जांच करवानी चाहिए. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सिवनी में ध्वज फहराया था. इसके अलावा बूथ विस्तारक अभियान में भी वे कार्यकर्ताओं के बीच शामिल हुए थे. मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री पूर्व में भी संक्रमित हो चुके हैं. इस सूची में उद्योग मंत्री का नाम और बढ़ गया है.

पहली लहर में भी संक्रमित हुए थे सकलेचा


कोरोना की पहली लहर में भी उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा संक्रमित हो गए थे. हालांकि उस समय वे मंत्री नहीं थे. पहली लहर में संक्रमित होने के बाद भाजपा के चार अन्य विधायकों ने भी अपने सैंपल दिए थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि श्री सकलेचा और उनके परिवार के कुछ सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]