जगदलपुर, 27 जनवरी (वेदांत समाचार)। बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुटरू से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के हमराह जिला बल एवं कैंप दरभा छसबल 09वीं वाहिनी की संयुक्त टीम जैगुर, कोटमेटा, नदीपारा की ओर बुधवार को निकली थी।
नक्सलियों द्वारा जैगुर और कोटमेटा के मध्य नदी किनारे पगडंडी रास्ते पर पुलिस पार्टी को क्षति पहुँचाने की नीयत से तीन स्थानों पर गड्ढा कर भारी मात्रा में स्पाइक लगा कर इन गड्ढों को सुखे पत्तों, प्लास्टिक थैला एवं पतली डंडियों से छुपा रखा था, ताकि सुरक्षा बल इन रास्तों में आए एवं रास्तों के बीच बनाए गड्ढों में लगे स्पाइक की चपेट में आकर घायल हो जावे। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों की मंशा को विफल करते हुए रास्ते में लगाए गए गए स्पाइक को हटाया गया। नक्सलियों के लगाए गए स्पाइक से सुरक्षा बलों के साथ-साथ निर्दोष ग्रामीण एवं निरीह पशु, मवेशी भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
[metaslider id="347522"]