रेडमी एक नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम रेडमी नोट 11 एस है. इसका बारे में खुद कंपनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी दी है.
यह स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होगा और इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 90Hz का रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही इसमें 8 जीबी रैम तक का विकल्प दस्तक दे सकता है.
कंपनी ने मी डॉट कॉम के ऑफिशियल वेबसाइट पर पर एक पेज तैयर किया है, जिसमें एक मोबाइल के बारे में जानकारी मिलती है. इस पेज से फोन के स्पेसिफिकेशन के संकेत मिलते हैं.
ऑफिशियल टीजर और लीक्स रेंडर्स से इस डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही रेक्टुएंगलर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश लाइट्स भी है.
इस मोबाइल फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो सैमसंग एचएम2 सेंसर है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हौ र तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
[metaslider id="347522"]