दिल्ली में शादी का झांसा देकर वीडियो काल पर युवतियों की अश्लील वीडियो बनाने और उनको ब्लैकमेल (Blackmail) करके रुपए ऐंठने वाले युवक को शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी शादी का वादा कर महिलाओं से वीडियो कॉल करता था। उस दौरान उनके अश्लील वीडियो बनाकर बाद में उनको ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान यूपी के सहारनपुर जिले में शास्त्र नगर निवासी साहिल सचदेवा के रूप में हुई है. पुलिस को इसके पास से 1 आइफोन बरामद हुआ है, जिसमें युवतियों की अश्लील तस्वीरें व वीडियो हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की युवतियों से इस तरह से वसूली कर चुका है. हालांकि पुलिस इस मामले में उससे गहन पूछताछ कर रही है।
दरअसल, राजधानी के शाहदरा जिले के DCP ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में साइबर थाने में एक युवती ने ब्लैकमेल कर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस दौरान पीड़िता ने बताया था कि बेटर हाफ डाट काम मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए उनकी पहचान साहिल सचदेवा नामक युवक से हुई थी. युवक ने खुद को बीटेक व MBA डिग्री धाकर बताया था. हालांकि धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद फिर वीडियो काल पर बात होने लगी. वहीं, वीडियो काल के दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने 2 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी उसकी रुपए की मांग लगातार जारी है.
परेशान युवती ने दर्ज कराई FIR
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ने परेशान होकर शिकायत दर्ज करने के बाद शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवती ने UPI के जरिए से आरोपित युवक को भुगतान किया है. इस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से UPI से जुड़े आरोपी के खातों की जांच की. ऐसे में टेक्निकल सर्विलांस के अलावा उन यूपीआई खातों की जांच की गई, जिनमें पीड़िता ने रुपए भेजे थे.
बार-बार लोकेशन बदल रहा था आरोपी
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी पर नजर रखी गई. हालांकि वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. ऐसे में काफी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को दक्षिण दिल्ली के नेबसराय इलाके से दबोच लिया. पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान को आरोपी से वह मोबाइल भी मिल गया, जिसमें पीड़िता समेत देशभर की कई लड़कियों के आरोपी ने इसी तरह अश्लील वीडियो बना रखे थे.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की कर रही छानबीन
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से बेरोजगार था. उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी. ऐसे में उसने भी खुद को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्टर कराया हुआ था. चूंकि उसका बढ़िया प्रोफाइल था. इसलिए लड़कियां आसानी से उसके जाल में फंस जाती थी. इस दौरान पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि उसने गाजियाबाद, दिल्ली के जनकपुरी और मध्य प्रदेश के भोपाल की युवती से इसी 2 कई-कई लाख रुपए वसूल लिए. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
[metaslider id="347522"]