बाजार में सस्ता हुआ अंडा, चिकन के भी दाम लुढ़के

रायपुर 22 जनवरी (वेदांत समाचार)।  छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंडे और चिकन के दामों में गिरावट आई है।सामान्य तौर पर ठंड के महीने में चिकन और अंडे की मांग काफी ज्यादा रहती है। इसकी वजह से इनकी कीमतों में भी तेजी रहती है। इस साल नव वर्ष की शुरुआत से ही लगातार अंडे और चिकन की कीमतों में गिरावट आ रही है।

इन 22 दिनों में अंडा एक रुपये सस्ता हुआ है, वहीं मुर्गी की कीमतें भी 20 रुपये प्रति किलो गिर गई है। थोक बाजार में 520 रुपये तक बिकने वाले अंडा प्रति कैरेट इन दिनों 440 रुपये पहुंच गया है। मुर्गी भी 60 से 80 रुपये बिक रही है। खुदरा में अंडा छह रुपये में बिक रहा है,पहले यह सात रुपये में बिक रहा था। गौरतलब है कि दिसंबर आखिर में ही अंडे व चिकन की कीमतों में काफी तेजी थी और मांग में भी बढ़ोतरी थी।यह माना जा रहा कारण

कारोबारियों के अनुसार इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ा है। कुछ राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है और कोरोना नियम भी सख्त है। ऐसे में अंडे और चिकन की सप्लाई पर असर पड़ा है। इसके साथ ही बिक्री पर भी असर पड़ा है। बाहरी राज्यों में दाम कम होने का असर राजधानी रायपुर में भी देखा जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि इन दिनों होटल रेस्टारेंट में भी मांग में थोड़ी कमी आई है। इसका असर ही कीमतों में देखा जा रहा है।

इस प्रकार रही कीमतें22 जनवरी

अंडा-440,455,550 और65मुर्गी-60 से 85काकरेल-120 से 1501 जनवरी

अंडा-520,535,625,72मुर्गी-80 से105काकरेल-130 से 150