गाजियाबाद जाने वाली एक मालगाड़ी वृंदावन में पटरी से उतर गयी। इस हादसे के बाद मथुरा और दिल्ली के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे उस समय हुई जब चित्तूर निंबा स्टेशन से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसी के चलते रेल मंत्रालय ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया वहीँ कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अप और डाउन दोनों मार्ग और तीसरी लाइन पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुई है.
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है. जिसके चलते शनिवार (22 जनवरी) को गाड़ी संख्या (12002/12001) नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
[metaslider id="347522"]