81 लाख मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी, समर्थन मूल्य पर 19.43 लाख किसानों ने बेचा धान

रायपुर 22 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में आज शाम तक 19 लाख 43 हजार 603 किसानों से 81 लाख 45 हजार 532 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। अब तक राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य का लगभग 77.58 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 14,907.14 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। डीओ और टीओ के माध्यम से 42.13 लाख मैट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 37 लाख 79 हजार मैट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 32 लाख 06 हजार मैट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार अब तक 15 लाख 91 हजार मैट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 10 लाख 07 हजार मैट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

जांजगीर-चांपा जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 21 जनवरी तक धान खरीदी के मामले में पहले पायदान पर है। वहां 7 लाख 21 हजार 097 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। वहीं राजनांदगांव जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे स्थान पर है। वहां 7 लाख 02 हजार 362 मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे स्थान पर है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 5 लाख 76 हजार 108 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।यह भी

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर बस्तर जिले में 1,31,901 मैट्रिक टन, बीजापुर जिले में 54,054 मैट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 13,907 मैट्रिक टन, कांकेर जिले में 2,46,753 मैट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 1,24,469 मैट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 19,237 मैट्रिक टन, सुकमा जिले में 73,813 मैट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 4,26,360 मैट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 58,333 मैट्रिक टन, कोरबा जिले में 1,38,689 मैट्रिक टन, मुंगेली जिले में 3,35,897 मैट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 4,55,884 मैट्रिक टन, बालोद जिले में 4,42,482 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई।यह भी

इसी प्रकार बेमेतरा जिले में 5,36,412 मैट्रिक टन, दुर्ग जिले में 3,52,439 मैट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3,68,285 मैट्रिक टन, धमतरी जिले में 3,35,607 मैट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2,73,019 मैट्रिक टन, महासमुंद जिले में 5,74,029 रायपुर जिले में 4,11,674 मैट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 1,62,685 मैट्रिक टन, जशपुर जिले में 1,25,721 मैट्रिक टन, कोरिया जिले में 1,14,574 मैट्रिक टन, सरगुजा जिले में 1,90,562 मैट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 2,15,179 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]