हाल ही में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Superstar Dhanush) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (Aishwaryaa) ने अपनी 18 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया, जिसकी घोषणा दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए की है. धनुष और रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwaryaa Separation) के अलग होने की खबर सामने आने के बाद से दोनों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों के अलग होने की वजह कोई धनुष के अफेयर को बता रहा है, तो कोई ऐश्वर्या के साथ हो रहे लगातार धनुष के झगड़ों को वजह बताया जा रहा है. हालांकि, दोनों के अलग होने की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है. इस बीच धनुष के पिता और फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा (Kasthuri Raja) ने अभिनेता और ऐश्वर्या के तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
धनुष के पिता ने ऐश्वर्या और अभिनेता के अलग होने को बताया पारिवारिक झगड़ा
धनुष के पिता ने दोनों के अलग होने की वजह को पारिवारिक झगड़ा करार दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने उन अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि धनुष और ऐश्वर्या तलाक लेने जा रहे हैं. एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू का हवाला देते हुए न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने को लेकर कस्तूरी राजा के रिएक्शन की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कस्तूरी राजा ने कहा कि धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की वजह सिर्फ असहमति है. यह एक पारिवारिक झगड़ा है जो आमतौर पर एक विवाहित जोड़े के बीच होता है. जाहिर है, यह तलाक नहीं है. फिलहाल, धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही चेन्नई में नहीं हैं. दोनों हैदराबाद में हैं. मैंने दोनों से फोन पर बात की है और उन्हें कुछ सलाह भी दी हैं.
धनुष और ऐश्वर्या ने तोड़ा 18 साल का रिश्ता
आपको बता दें कि धनुष ने मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से साल 2004 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं- यत्र और लिंगा. धनुष, ऐश्वर्या से दो साल छोटे हैं. धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर अलग होने का एक संयुक्त बयान साझा किया था.
धनुष ने अपने पोस्ट में लिखा था- दोस्त, कपल, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में अठारह साल का सफर. ये सफर विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन का रहा है. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते अलग हो जाते हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है और एक बेहतर इंसान के रूप में समझने के लिए हमने समय दिया है. कृपया करके हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे निपटने के लिए प्राइवेसी दें.
[metaslider id="347522"]