चुनाव ड्यूटी में शामिल होने से पहले केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को लगवानी होगी प्रिकाशन डोज

नई दिल्ली 18 .(वेदांत समाचार)। गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) कर्मियों को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव ड्यूटी में शामिल होने से पहले ‘कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक’ लगवाने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय का यह निर्देश कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आया है। मौजूदा वक्‍त में कोरोना की नई लहर अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तेजी से संक्रमित कर रही है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के महानिदेशकों को एहतियाती खुराक की व्यवस्था करने के लिए कहा है। बलों के अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश जवानों को पहले ही कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कि चुनाव वाले पांच राज्यों में अर्धसैनिक बलों की लगभग 650 कंपनियों को चुनाव ड्यूटी के लिए कहा गया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अर्धसैनिक बल के जवान मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्रों को सुर‍क्षा देंगे।