राजनांदगांव : फरार आदतन शराब तस्कर आया पुलिस के गिरफ्त में

राजनांदगांव 16 जनवरी (वेदांत समाचार)। थाना डोंगरगढ की पुलिस ने फरार आदतन शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 729/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी का नाम चुम्मन पिता प्रीत राम सिन्हा उम्र 48 निवासी मोहारा पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/12/2021 की रात्रि को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, वाहन स्वीप्ट कार क्रमांक सी.जी.04 एचए 9561 में अवैध रूप से शराब भरकर चिचोला राष्ट्रीय नेशनल मार्ग से होते हुये डोगरगढ़ की ओर जा रहा है, कि सूचना पर तत्काल निरीक्षक शिव चन्द्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में थाना स्टाप द्वारा केदारवाडी डोंगरगढ़ में नाकाबंदी हमराह टीम के द्वारा किया गया था। चिचोला की तरफ से आते स्वीप्ट वाहन क्रमांक सी.जी.04 एचए 9561 को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन चालक द्वारा पेट्रोलिंग गाडी को ठोकर मारते हुये क्षतिग्रस्त करके वाहन को तेज रफ्तार से भगाते हुये ग्राम अछोली, कलकसा, देवकट्टा, शिवपुरी, ढारा करेला भंडारपुर होते हुये ठेलकाडीह के पास पेट्रोलिंग गाडी को उनके गाडी के सामने लाकर रोका गया। स्वीप्ट वाहन से उतर कर 02 व्यक्ति अंधेरा तरफ गिरते हुये भागे जिन्हे घेराबंदी कर पकडे गिरने से आरोपी चुम्मन के शरीर पर चोटे आयी है, बाद स्वीप्ट कार
की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिग्गी में एक प्लास्टि बोरी एंव कार्टून में कुल 04 पेटी महाराष्ट्र निर्मित संत्री देशी दारू कुल मात्रा 34.560 बल्क लीटर जुमला कीमती 9984/रू, वाहन सहित 300000 (तीन लाख नौ हजार नौ सौ चौरासी रू) एंव 02 नग मोबाईल फोन को जप्त किया गया।
आरोपियो विरुध्द अपराध क्रमांक 729/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपी सलीम खान उर्फ गोलू को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एंव आरोपी चुम्मन सिन्हा पिता प्रीत राम सिन्हा निवासी मोहारा आदतन अपराधी है जो फरार था। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आधार पर लगातार पता साजी की जा रही थी। जिसे आज दिनांक 15/01/2022 हमराह स्टाफ प्र0आर0 48 परमेश्वर यादव एवं प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो आरण 345 लक्ष्मी मंडावी म0आर0 391 कोमिन साहू नवआरक्षक 1986,1932,1938 के घेराबंदी कर पकडे तथा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]