कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण पर काबू पाने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि कोरोना के आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने देश में कोविड-19 स्थिति, स्वास्थ्य प्रणाली की चल रही तैयारियों, टीकाकरण अभियान की स्थिति और ओमिक्रॉन वेरिएंट के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभावों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बैठक के दौरान जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया था. उन्होने इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों से राज्यों के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा था. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि जिन राज्यों और उनके जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उन पर विशेष नजर रखी जाए और इसके साथ ही राज्यों को आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए थे.
[metaslider id="347522"]