सपा में नहीं जा रहे श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे, बोले- पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं, बीजेपी में था और बीजेपी में ही रहूंगा

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. खबरें आ रही थीं कि श्रावस्ती के इकौना विधायक राम फेरन पांडे (MLA Ram Feran Pandey) ने बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने जा रहे हैं. लेकिन अब खुद बीजेपी विधायक ने मामले पर सफाई देते हुए स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने टीवी 9 से बातचीत में साफ किया कि वह पार्टी (BJP) के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. सपा में शामिल होने के आरोपों को बीजेपी विधायक ने सिरे से खारिज कर दिया.

बीजेपी विधायक (BJP MLA) के बेटे आशुतोष पांडेय ने कहा कि उनके पिता के सपा में शामिल होने की खबर निराधार है. वह भारतीय जनता पार्टी में हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ वह जिला प्रशाशन से कार्रवाई की मांग करते हैं. आशुतोष ने कहा कि इस मामले को लेकर वह एसपी (SP) और डीएम को पत्र लिखेंगे. बता दें कि मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही थीं कि बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे पार्टी छोड़ सपा में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन राम फेरन पांडे और उनके बेटे ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है.

टीवी 9 से बातचीत में राम फेरन पांडे ने कहा कि वह दो बार से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी पत्नी तीन बार से ब्लॉक प्रमुख हैं.श्रावस्ती में जब कोई बीजेपी का झंडा उठाने वाला नहीं था तब उन्होंने पूरे देवी पाटन मंडल में 2016 में 44 ब्लाक में इकलौती इकोना की सीट निकाली थी. उन्होंने साफ किया कि उनके सपा में शामिल होने के आरोप पूरी तरह से गलत है. गलत आरोप लगाने वाले के खिलाफ वह प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं.

राम फेरन पांडे ने बीजेपी के राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व से अपील की कि उनके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने वाले का पर्दाफाश किया जाए. इस खबर में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए. उन्होंने साफ किया कि वह बीजेपी में थे हैं और रहेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]