पहले से महंगा हुआ सोना, चांदी में भी दिखी 700 रुपये की तेजी, जानिए प्रमुख शहरों में आज क्या है रेट

सोने के भाव (Gold price) में गुरुवार को तेजी देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का दाम 119 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले कारोबारी दिन से प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold rate today) 119 रुपये अधिक दर्ज की गई. 119 रुपये की तेजी के साथ सोने के भाव 46,919 रुपये दर्ज किए गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम (Gold price in Delhi) में आई बढ़ोतरी का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है.

पिछले कारोबारी दिवस यानी कि बुधवार को दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,800 रुपये दर्ज किया गया था. गुरुवार को इसमें 119 रुपये की तेजी दिखी और 10 ग्राम सोने की कीमत 46,919 रुपये पर पहुंच गई. सोने के साथ चांदी के भाव में भी वृद्धि देखी जा रही है. सिल्वर के दाम में गुरुवार को 745 रुपये की तेजी रही और 1 किलो चांदी का दाम 60,777 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी दिन पर चांदी की कीमत 60,032 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘कोमेक्स में गुरुवार को सोने की हाजिर कीमत के साथ मजबूती के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ.’

सोने का वायदा कारोबार

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 7 रुपये की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का कांट्रेक्ट 7 रुपये या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 6,374 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों ने ताजा सौदे किए जिससे सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,822 डॉलर प्रति औंस हो गया.

चांदी का वायदा कारोबार

वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 60 रुपये की तेजी के साथ 61,916 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि कारोबारियों ने मजबूत हाजिर मांग के बाद अपने सौदे बढ़ाए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलीवरी का कांट्रेक्टर 60 रुपये या 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,916 रुपये प्रति किलोग्राम पर 12,633 लॉट में रहा. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक मांग के रुख पर कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

कोलकाता में भाव

सिल्वर आरडीवाई (बार)-61,950.00 (61,100.00) रुपये प्रति किलोग्राम सिल्वर आरडीवाई (भाग)- 62,050.00 रुपये (61,200.00) प्रति किलो सोना (24-कैरेट) आरडीवाई- 48,650.00(48,550.00) रुपये प्रति 10 ग्राम गोल्ड (22-कैरेट) आरडीवाई- 46,150.00(46,050.00) रुपये प्रति 10 ग्राम हॉलमार्क वाला सोना (22-कैरेट) आरडीवाई- 46,850.00 (46,750.00) रुपये प्रति 10 ग्राम