कोरबा 10 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में पुलिसकर्मियों की घूसखोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आलम यह है कि पुलिसवाले घूस के रूप में सौ रुपये तक लेने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि यहां साल-दर-साल खाकी पर लगने वाला दाग गाढ़ा होता जा रहा है। अभी ताजा मामला सामने आया है। जिसमे एक बार फिर आम आदमी को पुलिसकर्मी ने नहीं बख्सा। जिले के ग्राम पंचायत व ग्राम नोनबिर्रा के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सरवन कुमार नेताम पिता शिव सिंह नेताम, उम्र 48 वर्ष ने ऊर्जा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खाण्डे अपने सहयोगियों ने मिलकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर बीस हजार रुपये नगद लेने का मामला सामने आया है। जिसमे स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सरवन कुमार नेताम ने इस पुरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
जानकारी के अनुसार सरवन कुमार नेताम ने बताया कि विगत् 01 जनवरी 2022 को सुबह प्रातः भ्रमण के लिए निकला था, उस दौरान उरगा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खाण्डे अपने सहयोगियों के साथ नोनबिर्रा पहुंचे और मुझे थाना चलने के लिए कहा गया, जब मैंने कारण पूछा तो उनके द्वारा यह कहा गया कि थाने चलो तुमसे कुछ पूछताछ करना है, उसके बाद छोड़ दिया जायेगा। थाना पहुंचने पर मुझे ग्राम भेलवातार निवासी व गिधौरी हाईस्कुल में पदस्थ शिक्षक धारा 376 के आरोपी शुभो कंवर के बारे में पूछा गया, तब मैंने कहा स्वास्थ्य केन्द्र में आने-जाने पर मुझसे परिचय हुआ था। इसके अलावा उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मगर सहायक उपनिरीक्षक श्री खाण्डे द्वारा मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए यह कहा गया कि तुम स्वास्थ्य केन्द्र को चकला घर बना लिये हो। अपराधी को शरण देते मैने जब इसका विरोध किया तो उनके द्वारा यह कहा गया कि तुम बचना चाहते हो तो तुम्हें दो खोखा देना पड़ेगा। जब मैंने खोखा के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की तो उन्होंने कहा तुम्हे एक लाख रुपये देना होगा । उस दौरान मैंने अपने पास एक लाख रुपये नहीं होने की बात कही। तब कहा पुछ तो देना ही पड़ेगा तब तुम्हें जाने देंगे। फिर मैंने अपने सहयोगी साथी से उधारी लेकर 20 हजार रुपया नगद दिया। मुझे यह कहा गया है कि अगर तुम शेष राशि नहीं दिये तो उक्त पीड़ित लड़की को बुलाकर तुम्हारे खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दूंगा। उसके बाद तुम्हारा बाप भी तुम्हें बचा नहीं पायेगा। जिसकी शिकायत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सरवन कुमार नेताम ने कोरबा पुलिस अधीक्षक से की गई है। अब यहाँ यह देखना होगा कि इस पुरे मामले कि कार्यवाही कब तक हो पाएगी ?
[metaslider id="347522"]