मध्य प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 2033 सीटों में होगा दाखिला, काउंसलिंग प्रकिया शुरू

भोपाल। प्रदेश के सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीटों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को 12 जनवरी तक पंजीयन करना होगा।

सीट आवंटन 20 जनवरी को होगा। इस साल प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस की 2033 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। साथ ही 10 निजी कालेजों को भी दाखिले की मान्यता मिली है। इनमें 1600 सीटें हैं। निजी कालेजों में एलएन मेडिकल कालेज, पीपुल्स मेडिकल कालेज, चिरायु मेडिकल कालेज, इंडेक्स मेडिकल कालेज, अरबिंदो मेडिकल कालेज, आरडी गार्डी मेडिकल कालेज, आरकेडीएफ मेडिकल कालेज, भोपाल, महावीर मेडिकल कालेज भोपाल, अमलतास मेडिकल कालेज और सुखसागर मेडिकल कालेज शामिल है।

एमबीबीएस की काउंसलिंग का कार्यक्रम

पंजीयन की आखिरी तारीख– 12 जनवरी

सीट चार्ट का प्रकाशन और सीट चार्ट को लेकर आपत्ति– 10 और 11 जनवरी

आपत्तियों का निराकरण– 12 जनवरी

पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची का प्रकाशन– 13 जनवरी

पसंद का विकल्प भरना– 14 से 17 जनवरी

पहले चरण का सीट आवंटन– 20 जनवरी

कालेज में रिपोर्टिंग और दस्तावेजों की जांच– 21 से 25 जनवरी

प्रवेश रद कराना– 21 से 25 जनवरी

पीजी काउंसलिंग का कार्यक्रम

पंजीयन की आखिरी तारीख– 11 जनवरी

सीट चार्ट का प्रकाशन– 10 जनवरी

सीट चार्ट को लेकर आपत्ति– 10 और 11 जनवरी

सीट चार्ट का अंतिम प्रकाशन- 11 जनवरी

पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची का प्रकाशन– 12 जनवरी

पसंद का विकल्प भरना– 13 से 16 जनवरी

पहले चरण का सीट आवंटन– 19 जनवरी

कालेज में रिपोर्टिंग और दस्तावेजों की जांच– 20 से 24 जनवरी

प्रवेश रद कराना– 20 से 24 जनवरी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]