कुख्यात गैंगस्टर अजय गुर्जर (Ajay Gurjar Arrest) उर्फ भाई जी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. मुंबई अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. अजय पर हत्या और जबरन वसूली के करीब 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं. खबर के मुताबिक अजय गुर्जर के दाऊद (Dowood Ibrahim) के भाई और छोटा शकील के बहनोई संग रिश्ते थे.
बताया जा रहा है कि अजय गुर्जर के अंडरवर्ल्ड के चार गैंगस्टर (Gangstar) हाफिज बलूच, इकबाल इब्राहिम कासकर, सुभाष ठाकुर और आरिफ जान के साथ मुंबई में पिछले 11 साल से मजबूत रिश्ते हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह (DCP Jasmeet Singh) ने बताया कि अजय गुर्जर पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मुंबई में हत्या, जबरन वसूली, हत्या की कोशिश,दंगा और अन्य आपराधिक मामलों में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
अजय गुर्जर के पास से मिले 5 जिंदा कारतूस
पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर ने सतेंदर उर्फ सत्ते के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के एक सीनियर अधिकारी को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी. वह जेल में बेद अंकित गुर्जर की मौत का बदलना लेना चाहता था. स्पेशल सेल के डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय अजय गुर्जर के पास से 5 जिंदा कारतूस के साथ ही .30 की एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है.
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि अजय गुर्जर हरियाणा के पलवल के रहने वाला है. वह एक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी है. वह इस खेल में 8 गोल्ड जीत चुका है. उसमे 2003 में भूटान में हुए अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था. आखिरकार गैंगस्टर अजय गुर्जर अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश, दंगे समेत 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि उसके दाऊद इब्राहिम समेत चार अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं.
[metaslider id="347522"]