कोरबा 8 जनवरी (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को सुन्नी मुस्लिम जमात, कोरबा के द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में जिले भर की तमाम मस्जिद, मदरसों व जमाअत से लोग शामिल हुए उक्त बैठक के दौरान सुन्नी मुस्लिम जमात, कोरबा के संस्थापक सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के लिए आरिफ खान का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर वर्चुअल बैठक के दौरान शामिल सभी प्रतिनिधियों ने स्वीकारिता प्रदान किया एवं सर्व सहमति से आरिफ खान साहब को सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा का अध्यक्ष बनाया गया वहीं आरिफ खान ने पद ग्रहण के पश्चात कमेटी के सदस्यों की अनुशंसा से मिर्जा सरवर बेग को सचिव व नौशाद खान को खजांची नियुक्त किया गया । इस प्रकार सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के अध्यक्ष आरिफ खान सचिव मिर्जा सरवर बेग व खजांची नौशाद खान नियुक्त हुए । उक्त नवीन कमेटी का कार्यकाल 2 वर्ष 10 माह का होगा कार्यकाल पूर्ण होने पर 2 माह के भीतर नई कमेटी के गठन के लिए निर्वाचन प्रकिया अपनाई जायेगी जिसमें आम चुनाव के माध्यम से सदर सेक्रेटरी का चयन किया जायेगा ।
[metaslider id="347522"]