OPTCL Recruitment 2022: बिजली विभाग में अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी, इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, जानें योग्यता

OPTCL Recruitment 2022: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अलग-अलग पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. ग्रेजुएट / डिप्लोमा इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के पदों (OPTCL Recruitment 2022) पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2022 है. अप्लाई करने की प्रक्रिया कल यानी कि 5 जनवरी से शुरू हो गई थी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट optcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कुल 232 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं डिप्लोमा इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पद (apprentice post) के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.

आयु सीमा (Age Limit)

ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 31 दिसंबर 2021 से की जाएगी.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. किसी तरह की गलत जानकारी मिलने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे. साथ ही आखिरी तारीख के बाद आवेदन करने के बाद भी आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे. परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑफिशियली साइट पर अपलोड की जाएगी. उम्मीदवार केवल साइट पर ही भरोसा करें.

वैकेंसी डिटेल्स

डिप्लोमा इंजीनियरिंग अप्रेंटिस -152
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस -80 पद

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]