रायपुर 4 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके रायपुर में लोगों को मास्क पहनने और सावधानी रखने की कवायद में रायपुर के कलेक्टर ने एक आपात बैठक बुलाई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन कम से कम 4 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच करने उन्होंने जरूरत पड़ने पर तत्काल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने को भी कहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा गया है कि शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग- आइसोलेशन, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग, अस्पतालों में बैड और दवाइयां है या नहीं ये देखकर रिपोर्ट भेजें। कलेक्टर ने कुछ प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी करने को कहा है, जिनकी तरफ से बेड की जानकारी नहीं मिली है। जहां जरूरी हो वहां फौरन इंतजाम करें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]