BIG BREAKING : कोरोना की चपेट में आए मुख्यमंत्री, ट्वीट कर दी पॉजिटिव होने की जानकारी, हुए होम आइसोलेट

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार किसी को भी समझ नहीं आ रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को लेकर देश में चर्चा शुरु ही हुई थी कि कोरोना के पुराने वैरिएंट ने अपना वेग बढ़ा दिया है, जो सबसे ज्यादा खतरनाक पहलू है। इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की है।

संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच की अपील

यह दूसरी बार है कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दूसरी लहर के दौरान भी सीएम केजरीवाल कोरोना की जद में आ गए थे और आइसोलेट हो गए थे। इस बार भी उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है और होम आइसोलेशन में चले गए हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें हल्का लक्षण है। जिसके बाद घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच की अपील की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]